बिहार : शिक्षक का अपहरण
बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के गोड़वा बाजार से अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक का अपहरण कर लिया है;
जमुई। बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के गोड़वा बाजार से अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक का अपहरण कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मूल रूप से भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र निवासी रविशंकर दास प्राथमिक विद्यालय, लोहपाड़ा में शिक्षक है और गोड़वा बाजार में एक किराये के मकान में रहते हैं।
शिक्षक गुरूवार रात्रि अपने घर में सोये हुए थे तभी किसी ने दरवाजा खटखटाते हुए पानी मांगा लेकिन जैसे रविशंकर ने दरवाजा खोला चार-पांच लोगों ने जबरन उन्हें पकड़ कर एक वाहन पर डाल लिया।
सूत्रों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक के परिजनों को फोन कर बीस लाख रुपये के फिरौती की मांग की है।
फिरौती नहीं देने पर अपराधियों ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी घरवालों को दी है। इस सिलसिले में अपहृत के परिजनों ने संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।