बिहार: बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार तड़के हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है;

Update: 2017-09-06 11:31 GMT

पटना। बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार तड़के हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने और कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, भागलपुर का 26़ 1 डिग्री, गया का 25.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं। 

एक दिन पूर्व, मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, गया का 35.2 डिग्री, भागलपुर का 37 डिग्री, पूर्णिया 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 9.80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 
 

Tags:    

Similar News