बिहार : विधायक को यात्रा पास जारी करने वाले एसडीओ निलंबित

बिहार के नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनु कुमार को हिसुआ क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार को यात्रा पास देना महंगा पड़ गया

Update: 2020-04-22 12:09 GMT

पटना । बिहार के नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनु कुमार को हिसुआ क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार को यात्रा पास देना महंगा पड़ गया। सरकार ने अनुमंडल पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधायक को अंतर्राज्यीय पास जारी करने के पूर्व उसकी समुचित समीक्षा और जांच नहीं की गई थी। लॉकडाउन के दौरान अंतर्राज्यीय पास बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही दिया जा सकता है।

नवादा के जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में एसडीओ को गंभीर लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि नवादा एसडीओ अनु कुमार ने 15 अप्रैल को विधायक को कोटा जाने के लिए यात्रा पास निर्गत किया था।

इसके बाद विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि विधायक को अपनी बेटी के लाने के लिए पास निर्गत किया जा रहा है लेकिन बिहार के अन्य फंसे छात्रों को लाने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News