बिहार : नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार के भागलपुर, दरभंगा, बक्सर और कटिहार समेत राज्य के अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से आज कोसी समेत कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है;

Update: 2017-07-12 21:54 GMT

पटना। बिहार के भागलपुर, दरभंगा, बक्सर और कटिहार समेत राज्य के अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से आज कोसी समेत कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान भागलपुर में 53, दरभंगा के हायाघाट में 187 ,बक्सर में 74, कटिहार के कुरसैला में 126 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है।

आयोग के अनुसार लगातार जारी बारिश से गंडक नदी का जलस्तर डमरिया घाट में 24 सेंटीमीटर, कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में 76 सेंटीमीटर, महानंदा का जलस्तर ढेंगराघाट में 80 और झावा में खतरे के लाल निशाना से 14 सेंटीमीटर ऊपर था।

इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे के दौरान 10 से 25 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना जताई गयी है।

वहीं, गंगा समेत राज्य की अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह तक राज्य की सभी नदियों के अलावा सोन नदियों के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News