बिहार : मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में मरीज के अटेंडेंट से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मरीज के एक अटेंडेंट से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2023-12-01 10:12 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मरीज के एक अटेंडेंट से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, रामपुरहरि थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय पीड़िता एसकेएमसीएच में भर्ती एक रिश्तेदार से मिलने आई थी। आरोप है कि बुधवार की रात वह परिसर में टहल रही थी, तभी एक युवक आया और उसको जबरदस्ती बिल्डिंग के पीछे एक निर्माणाधीन भवन में ले गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार को इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा रही है। अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्र बताते हैं कि पीड़िता के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस हालांकि कहती है कि पीड़िता के परिजनों ने एक आरोपी का नाम बताया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता का शुक्रवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News