बिहार में पुलिस ने किया कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार
बिहार में बेगूसराय जिले के नावाकोठी थाना क्षेत्र के नावाकोठी गांव से पुलिस ने कल रात कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 15:07 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नावाकोठी थाना क्षेत्र के नावाकोठी गांव से पुलिस ने कल रात कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने नावाकोठी गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल ,दो मैगजीन और कुछ कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पुलिस को हत्या ,लूट,डकैती और अपहरण समेत कई आपराधिक मामलो में लंबे समय से तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।