बिहार पैकेज से सड़क, पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं में हो रहा काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में अगस्त 2015 में घोषित बिहार पैकेज में से 54,700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं पर काम हो रहा है;

Update: 2021-07-27 05:50 GMT

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में अगस्त 2015 में घोषित बिहार पैकेज में से 54,700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें से 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 40 परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है। राज्यसभा में सोमवार को सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2015 में घोषित बिहार पैकेज में से 54,700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं पर काम हो रहा है।

इनमें से 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 40 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई परियोजनाओं पर 60 से 94 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है।

पीएम मोदी के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, 31 मार्च, 2021 तक पीएम पैकेज के तहत बिहार की सड़क परियोजनाओं पर 16,890 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 5 परियोजनाएं अवार्ड कर दी गई हैं, मगर अभी काम प्रारम्भ नहीं हुआ है, 3 परियोजनाएं निविदा चरण तथा शेष 24 परियोजनाएं डीपीआर चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि भागलपुर बाईपास, बिहारशरीफ- बरबीघा-मोकामा, छपरा-रेवाघट-मुजफ्फरपुर सहित 18 सड़क परियोजनाओं में कार्य पूरा हो गया है, जबकि फतुहा-बाढ़, सीतामढ़ी-जयनगर, जयनगर-नरहिया, पटना में महात्मा गांधी सेतु का निर्माण व पुनस्र्थापना सहित 40 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर हैं।

Full View

Tags:    

Similar News