बिहार : गैस एजेंसी के कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपये की लूट
बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के निकट ताजपुर रोड पर अपराधियों ने आज गैस एजेंसी के कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-09 16:55 GMT
समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के निकट ताजपुर रोड पर अपराधियों ने आज गैस एजेंसी के कर्मचारी से साढ़े सात लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गैस एजेंसी का कर्मचारी विजय कुमार शर्मा पैसा जमा करने के लिये मोटरसाइकिल से बैंक जा रहा था तभी ताजपुर रोड पर पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद अपराधी कर्मचारी के पास से रुपयो से भरा थैला छीनकर फरार हो गये।