बिहार: मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के क्यूल नदी के किनारे एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-01 12:22 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के क्यूल नदी के किनारे एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के मलिया गांव निवासी कारू विंद बालू उठाव का काम करता था ।
कल रात कारू क्यूल नदी के किनारे बालू उठाने के लिये गया था जहां अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।