बिहार:दहेज को लेकर विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या की
बिहार में वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के राजापाकड़ पश्चिमी गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-05 13:21 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के राजापाकड़ पश्चिमी गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विवाहिता रेणु देवी (25) के ससुराल वाले शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
इसी को लेकर रविवार देर रात ससुराल के लोगों ने रेणु को धोखे से जहर दे दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
रेणु जिले के बरांची आउट पोस्ट के दयालपुर गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी 2011 में हुई थी ।
इस सिलसिले में पति समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । शव को हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है ।घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार है।