बिहार : जविपा बैठेगाी उपवास पर, सभी प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग

जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार को सामंती बताते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने गरीबों को मुसीबत में छोड़ दिया है;

Update: 2020-05-08 23:33 GMT

पटना। जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार को सामंती बताते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने गरीबों को मुसीबत में छोड़ दिया है। जविपा ने प्रवासी सभी मजदूरों को वापस बिहार लाने की मांग करते हुए कहा कि अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए 9 मई को उपवास कार्यक्रम करेगी। जविपा के अध्यक्ष अनिल कुमार ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान में कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार सामंती है, जिसने मजदूरों और गरीबों को मुसीबत में मरने के लिए छोड़ दिया है। ऐसी सरकारों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये बहा देने के बाद भी कोरोना संकट कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता 9 मई को सभी प्रवासी मजदूरों को वापस बिहार लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय उपवास पर बैठेंगे।

उन्होंने बताया, "पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ पार्टी कार्यालय में उपवास पर बैठेंगे, जबकि अन्य नेता और कार्यकर्ता अपने घरों में उपवास करेंगे।"

कुमार ने बिहार सरकार से सवालिया लहजे में कहा, "आखिर ऐसी कौन सी खुशी थी कि आप थाली पिटवा रहे थे? कौन सी वह जंग थी जिसकी जीत की खुशी में सेना से फूलों की बारिश करवा रहे थे? कोरोना संकट अभी भी कम नहीं हुआ है, फिर इन सब चीजों पर करोड़ों रुपये फूंकने के क्या मायने हैं?"

Full View

Tags:    

Similar News