बिहार : मारपीट में घायल युवक की मौत
बिहार में रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर भुइयां टोला में मारपीट में घायल एक युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 02:25 GMT
डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर भुइयां टोला में मारपीट में घायल एक युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भूइया टोला निवासी दशरथ भूइया के पुत्र फगुनी भूइया (25) को अपसी रंजिश में पड़ोस के परशुराम भुइया ने कल मारपीट कर घायल कर दिया था। फगुनी की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद से परशुराम फरार है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के पिता ने परशुराम पर अपने पुत्र की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।