बिहार : मेडिकल इंटर्न की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी
बिहार सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र की अलग-अलग विधाओं में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है;
पटना। बिहार सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र की अलग-अलग विधाओं में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि छात्रवृत्ति में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने से एलोपैथ के इंटर्न की छात्रवृत्ति बढ़कर 15000 रुपये, आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथ की 15 हजार रुपये तथा फिजियोथेरेपी विद्या में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़कर 11 हजार रुपये पर पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी करने से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष चार करोड़ 53 लाख 60 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा।
प्रधान सचिव ने बताया कि मेडिकल इंटर्न की छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोतरी 01 अप्रैल 2017 से लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि राशि का पुनरीक्षण प्रत्येक तीन वर्ष पर किया जाएगा।