बिहार : भारी मात्रा विदेशी शराब बरामद, 4 गिरफ्तार
बिहार में शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आज पुलिस ने विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर एक बैंककर्मी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
पटना। बिहार में शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आज पुलिस ने विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर एक बैंककर्मी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुपौल जिले के छातापुर , बेगूसराय जिले के रिफाईनरी और पश्चिम चंपारण जिले के नैनहा नदी थाना क्षेत्र से शराब बरामद की गयी। इस दौरान एक बैंककर्मी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
सुपौल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शराब के अवैध कारोबार होने की सूचना पर पुलिस ने छातापुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव में ईश्वर यादव के घर छापा मारकर कर 2971 बोतल विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान छापेमारी की भनक मिलते ही ईश्वर मौके से फरार हो गया।
बेगूसराय से मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने रिफाईनरी थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेंट के गोदाम में छापा मारकर 500 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आलू लदे ट्रक से गोदाम में शराब उतारी गयी है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की।