नाबालिग से दुष्कर्म की जघन्य घटना पर भी कार्रवाई नहीं कर रही बिहार सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने रविवार को कहा कि बिहार में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और हैवानियत की जघन्य घटनाएं हो रही हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है; इस तरह की घटनाएं बिहार में तथाकथित सुशासन की पोल खोलती हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि बिहार में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और हैवानियत की जघन्य घटनाएं हो रही हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है; इस तरह की घटनाएं बिहार में तथाकथित सुशासन की पोल खोलती हैं।
कांग्रेस सांसद डॉ. रंजीत रंजन तथा पार्टी प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं है, वहां कानून का राज खत्म हो गया है, बच्चियों के साथ जघन्य अपराध होते हैं और अस्पतालों में पीड़ित का इलाज करने से इनकार कर दिया जाता है लेकिन सरकार ना आपराधिक मामला दर्ज करती है और ना किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुजफ्फरपुर में 26 मई को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई जिसमें नाबालिग बच्ची के साथ जघन्य वारदात हुई है। बच्ची का गला रेता गया और उसके शरीर पर कई भयावह वार किए गए। जानकारी के मुताबिक 34 साल के जिस व्यक्ति ने इस हैवानियत को अंजाम दिया है। वह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।
नाबालिग बच्ची की हत्या के लिए राज्य की जनता दल यू- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने सवाल किया कि आखिर बिहार में इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति इस तरह खुलेआम कैसे घूम रहे हैं।
उन्होंने इस मामले में विस्तृत जानकारी दी और बताया ,“बच्ची के परिवार के लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में बच्ची की हालत सुधर नहीं रही थी तो नाजुक स्थिति में उसे एम्स पटना रेफर किया गया लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। एम्स पटना में कहा गया कि ये छुट्टियों का वक़्त है। बच्ची के इलाज के लिए कई सारे विभाग के डॉक्टर शामिल करने होंगे। आखिरकार एम्स में भी बच्ची को इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं मिला। फिर बच्ची को पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उसे घंटों एंबुलेंस में रखा गया। कांग्रेस के लोगों ने दबाव बनाया तो पांच घंटे के बाद उसे बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया।”
कांग्रेस नेताओं ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि बिहार में लगातार जघन्य अपराधों हो रहे हैं और डबल इंजन सरकार' कान में तेल डालकर सो रही है।
उन्होंने अपराध के लिए प्राथमिकी दर्ज करके एम्स के डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा बिहार में न तो हेल्थ सिस्टम सही है, न कानून व्यवस्था और न ही प्रशासन। ये कैसा सुशासन राज है- जहां बच्चे असुरक्षित हैं।