बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आकर प्रेरणा मिलती है : प्रणब

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां शुक्रवार को कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आकर प्रेरणा मिलती है;

Update: 2017-03-24 17:32 GMT

पटना।  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां शुक्रवार को कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आकर प्रेरणा मिलती है। बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पटना में एशियन डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह के तहत 'बिहार और झारखंड के साझा इतिहास, साक्षा दृष्टि' विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेते हुए राष्ट्रपति ने बिहार के विकास की तारीफ की। 

उन्होंने बिहार को महात्मा बुद्ध और महावीर की धरती बताते हुए कहा, "मैं बिहार कई मौकों पर आ चुका हूं। यहां आकर प्रेरणा मिलती है।" राष्ट्रपति इससे पहले विशेष विमान से पटना हवाईअड्डा पहुंचे, जहां राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। 

राष्ट्रपति पटना हवाईअड्डे से सीधे एशियन डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के वर्तमान को गढ़नेवाले, यहां के साझा विकास, आंदोलन, पतन और विविधताओं के साझा इतिहास के साथ भविष्य पर विचार किया जाएगा। इसमें कई विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। 

Tags:    

Similar News