बिहार: चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से शुरू

 बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से आरंभ हो गया।;

Update: 2018-11-11 11:27 GMT

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक स्थल देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से आरंभ हो गया।

लोक मान्यता है कि भगवान भास्कर की नगरी देव में पवित्र छठ व्रत करने एवं इस अवसर पर त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में आराधना करने से सूर्य भगवान के साक्षात दर्शन की रोमांचक अनुभूति होती है और किसी भी मनोकामना की पूर्ति होती है। साम्प्रदायिक सद्भाव की अद्भुत मिसाल इस चार दिनों के छठ मेले को सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर सफल बनाते हैं और भगवान भास्कर की आराधना करते हैं।

औरंगाबाद जिला प्रशासन के अनुसार, देव छठ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं व्रतधारियों के लिये पेयजल, बिजली, सुरक्षा, परिवहन तथा उचित दर पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की समुचित व्यवस्था की गयी है।

Tags:    

Similar News