बिहार: पिता ने पुत्र की चाकू मारकर की हत्या
बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगरगांवा गांव में पिता ने कल रात पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-27 11:41 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगरगांवा गांव में पिता ने कल रात पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगरगांवा गांव निवासी वैजनाथ राय का कल रात पुत्र राकेश कुमार (30) के साथ संपत्ति में हिस्से को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वैजनाथ राय ने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वैजनाथ राय फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक की पत्नी अंजू देवी ने संबंधित थाना में अपने ससुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।