बिहार : भागलपुर के उप महापौर को जान मारने की धमकी
बिहार में भागलपुर के उप महापौर राजेश वर्मा को आज शाम अपराधी ने फोन कर सपरिवार जान मारने की धमकी दी;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर के उप महापौर राजेश वर्मा को आज शाम अपराधी ने फोन कर सपरिवार जान मारने की धमकी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन से उप महापौर राजेश वर्मा के बेस फोन पर फोन किया। श्री वर्मा की पत्नी ने जब फोन उठाया तो अपराधी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पति उप महापौर राजेश और पूरे परिवार को जान से मार दिया जायेगा,अपने पति को ठीक से रखो।
श्री कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में उप महापौर श्री वर्मा की लिखित शिकायत पर आदमपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस मोबाइल नम्बर से धमकी दी गयी है वह रोहतास जिले के किसी व्यक्ति के नाम पर है। उन्होंने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली जाएगी। उप महापौर के आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।