बिहार: उप मुखिया विनोद पासवान की गोलीमार कर हत्या

बिहार में गया जिले के चाकंद आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के अक्यू कचनपुरा गांव में कल देर रात उप मुखिया विनोद पासवान की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी । ;

Update: 2018-01-15 12:13 GMT

गया। बिहार में गया जिले के चाकंद आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के अक्यू कचनपुरा गांव में कल देर रात उप मुखिया विनोद पासवान की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी । 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अक्यू कचनपुरा पंचायत के उप मुखिया विनोद पासवान रविवार रात अपने घर के बाहर खड़े थे तभी अग्यात अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोलीमार दी । गंभीर रूप से घायल उप मुखिया को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी ।

इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है । घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है । मामले की छानबीन की जा रही है । 

Tags:    

Similar News