बिहार  : कांवरिया की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

 बिहार में सीवान जिले के जीबीनगर तरवारा थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक कांवरिया की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2018-08-05 11:45 GMT

सीवान। बिहार में सीवान जिले के जीबीनगर तरवारा थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक कांवरिया की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तरवारा गांव निवासी पवन कुमार और रतन सोनी मोटरसाकिल से जल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर जा रहे थे तभी सीवान-बसंतपुर मार्ग के कर्णपुर बाजार के निकट एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रतन गंभीर रूप से घायल हो गया । 

सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद भाग रहे वैन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News