बिहार : विवाह समारोह के दौरान चली गोली से नर्तकी की मौत

। बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बीच चली गोली से एक नर्तकी की मौत;

Update: 2019-02-21 14:45 GMT

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बीच हर्ष (खुशी) फायरिंग में चली गोली से एक नर्तकी की मौत हो गई। सोनबरसा के थाना प्रभारी विनोद चौधरी ने गुरुवार को कहा कि विराटपुर गांव निवासी आशीष सिंह के घर उनकी बहन की शादी थी और इसी मौके पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान ही कुछ युवकों ने गालियां चला दी, जिससे नृत्य कर रही आशिका (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है व यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोली किसने चलाई थी।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 
 

Tags:    

Similar News