बिहार:  अपराधियों ने भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर की हत्या

बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव में अपराधियों ने आज भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;

Update: 2018-06-30 12:49 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव में अपराधियों ने आज भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस्तीजलाल गांव निवासी रामजी प्रसाद का उसके रिश्तेदार राजेश कुमार के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। राजेश कुमार सुबह अपने कुछ सहयोगियों के साथ रामजी प्रसाद के घर पहुंचा और इसके बाद उसने रामजी प्रसाद के पुत्र सनी कुमार (16) की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News