बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.62 लाख, अब तक 848 की मौत
बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,531 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,62,632 तक पहुंच गई है
पटना। बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,531 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,62,632 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 1,48,257 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 12 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 91 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,531 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,62,632 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,724 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,48,257 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91़16 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13,526 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,07,970 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में बुधवार को 215 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 24,592 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा भागलपुर जिले में 6,796, पूर्वी चंपारण में 5,940, मधुबनी में 5,524, मुजफ्फरपुर में 7,248, कटिहार में 5,250, गया में 5,232 और सारण में 5,054 संक्रमितों की पहचान हुई है।