बिहार में दीपावली से पहले शराब मिलने का सिलसिला जारी

  बिहार में पिछले साल अप्रैल माह से लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद पुलिस और तस्करों के बीच शह और मात का खेल जारी है;

Update: 2017-10-07 15:33 GMT

पटना।  बिहार में पिछले साल अप्रैल माह से लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद पुलिस और तस्करों के बीच शह और मात का खेल जारी है। दीपावली से पूर्व राज्य में पिछले 48 घंटों के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने लाखों रुपये मूल्य की कई हजार बोतल शराब के साथ 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

समस्तीपुर से यहां प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ के निकट से पुलिस ने आज तड़के 105 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।

सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर हरियाणा से खानपुर आ रहे हैं। इसी आधार पर खानपुर मोड़ के निकट घेराबंदी की गयी। हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गये।

तलाशी के दौरान ट्रक से लाखों रुपये मूल्य की 105 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। वहीं मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के विरौल-सुखेत पथ पर ब्रह्मस्थान के निकट एक ऑटो रिक्शा से 597 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। मौके से तीन तस्कर सुजीत ठाकुर , मोहम्मद रहीम मंसूरी और मोहम्मद अनवर को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

गया से प्राप्त समाचार के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

विभाग के निरीक्षक रामकृत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब लाई जा रही है जिसके बाद डोभी चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई।

इस दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। कार के डेस्क बोर्ड के नीचे और डिक्की में लोहे के चादर के नीचे छुपा कर शराब की बोतलों को लाया जा रहा था। मामले में रांची के रातू रोड निवासी अभिषेक कुमार, राधेश्याम यादव और तेजन यादव को गिरफ्तार है। इधर, जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें उत्पाद विभाग के कार्यालय में रखा गया है और जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी वैशाली, पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर समेत कई अन्य जिलों से करीब 200 कार्टन शराब बरामद की थी।वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर गांव के एक चिमनी भट्ठे से जहां150 कार्टन विदेशी शराब मिली थी वहीं मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के बजिला गांव से पुलिस ने दो कार पर लदे आठ कार्टन विदेशी जब्त की गयी थी।

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज थाना क्षेत्र के पश्चिम केबिन के निकट से पुलिस ने 240 बोतल विदेशी शराब बरामद की थी। इन मामलों में कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।
 

Tags:    

Similar News