पटना में नौका दुर्घटना में 21 मरे ,कई लापता
पटना ! बिहार की राजधानी पटना के गांधी घाट के सामने गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित पतंग महोत्सव में शामिल होने के बाद लौट रहे लोगों की नौका
पटना ! बिहार की राजधानी पटना के गांधी घाट के सामने गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित पतंग महोत्सव में शामिल होने के बाद लौट रहे लोगों की नौका एनआइटी घाट के निकट डूब गयी जिसमें 21 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दियारा से लौट रही एक नाव देर शाम एनआइटी घाट के पास गंगा नदी में डूब गई । नौका में 60 से 70 लोग सवार थे,जिसमें से कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आये जबकि 21 की लोगों की डूबकर माैत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी और कुछ लोगों को लाइफ जैकेट तथा ट्यूब फेंक कर बचा लिया गया । बचाये गये दस लोगों को गंभीर स्थिति में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं ।
उधर लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है । पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर ही कैम्प कर रहे हैं ।
मृतकों में जिनकी पहचान हो गयी है उनमें मंजू देवी, सीमा कुमारी, पिंकी कुमारी, नीलम देवी ,मोहम्मद अरमान और रूही शामिल है ।