बिहार : कोसी नदी में नौका पलटी, 8 लापता
बिहार के भागलपुर जिले में कोसी नदी में रविवार को एक छोटी नौका पलट गई, और इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोग लापता हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 00:17 GMT
पटना। बिहार के भागलपुर जिले में कोसी नदी में रविवार को एक छोटी नौका पलट गई, और इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोग लापता हैं।
जिला पुलिस के अधिकारी मुकुल कुमार रंजन के अनुसार, यह दुर्घटना नवगछिया पुलिस थानातंर्गत नगरा बिंद टोली घर के पास उस समय घटी, जब लोगों का समूह एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "सात लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन आठ लोग अभी तक लापता हैं।" उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।