बिहार : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीनमुहवा गांव के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-15 00:56 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीनमुहवा गांव के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीनमुहवा गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के डोरीगंज थाना के वाजितपुर गांव निवासी मदन कुमार (21) के रूप में की गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।