बिहार : ऑटो रिक्शा -कार की भिड़ंत,महिला की मौत
बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निकट कल रात ऑटो रिक्शा और कार के बीच हुयी टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये;
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निकट कल रात ऑटो रिक्शा और कार के बीच हुयी टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग कल रात भगवानपुर से हाजीपुर जा रहे थे तभी दौलतपुर गांव के निकट हाजीपुर-महुआ मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के भगवानपुर थाना के पहाड़पुर गांव निवासी शैदा खातून (55) के रूप में की गयी है। तीन घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।