बिहार: राजद के दूसरे चरण के उम्मीवारों की घोषणा, कांग्रेस की सूची भी जल्द होगी जारी
दो सीटों से राजद ने भागलपुर से शैलेश कुमार और बांका सीट से जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-24 13:39 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर माहागठबंधन में सीट बंटवारे का काम तो खतम हो गया है लेकिन उम्मीदवारों के नामों का एलान अभी भी बाकी है।
बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे।
तय हुआ है कि बांका और भागलपुर से राजद चुनाव लड़ेगी और
पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज से कांग्रेस खड़ा करेगी उम्मीदवार
भागलपुर से मौजूदा सांसद शैलेश कुमार पर राजद ने एक बार फिर भरोसा जताया है, वहीं बांका सीट से भी मौजूदा सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट दिया है।
राजद ने दो चरणों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व पार्टी नेता आलोक मेहता थोड़ी देर में बिहार में पार्टी के दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे।