बिहार: ट्रैक्टर से कुचलकर एक वृद्ध की मौत

बिहार में पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला मुख्यालय बगहा-दो के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ट्रैक्टर से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी है;

Update: 2018-03-09 10:56 GMT

बेतिया। बिहार में पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला मुख्यालय बगहा-दो के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ट्रैक्टर से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 बी पर बगहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कल एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साईकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया।

इस दुर्घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके पर से फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है।

 

Tags:    

Similar News