बिहार: अमीन बहाली मामले पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा में आज अमीनों की बहाली के मामले को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी;

Update: 2019-02-14 14:26 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में आज अमीनों की बहाली के मामले को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

विधानसभा में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के श्याम रजक के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि 2297 अमीनों की नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है और न ही पटना उच्च न्यायालय ने इससे संबंधित किसी विज्ञापन को निरस्त किया है।

उन्होंने स्वीकार किया कि अमीनों की नियुक्ति में हो रहे विलंब के कारण भूमि मापी के काम में बाधा हो रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 09 अगस्त 2017 को 1522 अमीनों की नियुक्ति के लिए बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् को अधियाचन भेजी है। 

श्री मंडल ने कहा कि परिषद् से अनुशंसा सूची प्राप्त होते ही अमीनों की नियमित नियुक्ति की जाएगी । उन्होंने कहा कि फिलहाल कार्य में बाधा न हो इसके लिए संविदा पर अमीन की नियुक्ति कर कार्य कराया जा रहा है।

सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अमीनों की नियुक्ति के लिए बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् को अधियाचन भेजे करीब डेढ़ वर्ष हो गये हैं। मंत्री परिषद् के अधिकारियों को बुलाकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दें।

इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मंत्री के जवाब में कोई स्पष्टता नहीं है। राज्य में कितने अमीनों की जरूरत है और कितने की नियुक्ति होगी, इसका कोई जवाब मंत्री ने नहीं दिया।

मंत्री इस मामले के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक कई बार कह चुके हैं कि राज्य में अपराध की घटनाओं का मुख्य कारण भूमि विवाद है । उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अमीनों की बहाली के प्रति सरकार के रुख से लगता है कि वह कानून-व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News