बिहार :ट्रक से कुचलकर एक किशोर की मौत

 बिहार में वैशाली जिले के कटहरा आउट पोस्ट के करौना चौक के निकट आज ट्रक से कुचल कर एक किशोर की मौत हो गयी;

Update: 2018-03-01 12:17 GMT

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के कटहरा आउट पोस्ट के करौना चौक के निकट आज ट्रक से कुचल कर एक किशोर की मौत हो गयी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महुआ -मुजफ्फरपुर मार्ग के करौना चौक के निकट सड़क पार कर रहा एक किशोर को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।

इस दुर्घटना में 11 वर्षीय किशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी ।

मृतक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के कटोरी गांव का रहने वाला था और कुछ दिन पूर्व ही अपने ननिहाल करौना आया हुआ था ।

 

Tags:    

Similar News