बिहार : पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 16:56 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एकमा बाजार निवासी राजन प्रसाद पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी को लेकर परेशान चल रहा था।
इस बात को लेकर राजन का अक्सर परिवार के लोगों के साथ झगड़ा होता था जिसे लेकर रविवार की रात उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
हालांकि समय रहते परिजनों की नजर राजन पर पड़ी और तत्काल पंखे से उतारा।
युवक को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में आज उसकी मौत हो गयी।