बिहार :60 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में खगड़िया जिले के महेशखूट थाना क्षेत्र के रोहड़ी ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर पुलिस ने कल देर रात पिकअप पर लदा 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-10 12:31 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के महेशखूट थाना क्षेत्र के रोहड़ी ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर पुलिस ने कल देर रात पिकअप पर लदा 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रोहड़ी ढ़ाला के निकट पुलिस जब गश्त पर थी तभी संदेह के आधार पर एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन लेकर फरार होने की कोशिश की और इस दौरान उनका वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 60 कार्टन में रखा 1920 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।