बिहार: 850 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी टोल प्लाजा के निकट से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने आज 850 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-09-16 12:58 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी टोल प्लाजा के निकट से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने आज 850 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

डीआरआई सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर मनिहारी टोल प्लाजा के निकट से डीआरआई टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान विभिन्न कार्टन से 850 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर राजू मंडल कोलकाता का जबकि जितेन्द्र अगरतल्ला का रहने वाला है । गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है ।
 

Tags:    

Similar News