बिहार: ट्रैक्टर के पलट जाने से 2 किसानों की मौत

बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत की जुताई करने के दौरान एक ट्रैक्टर के पलट जाने से दो किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ;

Update: 2017-11-18 14:43 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत की जुताई करने के दौरान एक ट्रैक्टर के पलट जाने से दो किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

गरखा के थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि जिगना गांव निवासी रवि कुमार नामक किसान एक ट्रैक्टर से अपनी खेत की जुताई कर रहा था। उसके समीप ही एक अन्य किसान बबलू कुमार भी बैठा हुआ था। इसी क्रम में ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

महतो ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पातल भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News