बिहार : टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस से 12 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद

बिहार के दानापुर रेल मंडल के किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़ी टाटानगर-दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस की एक सामान्य बोगी से रेलवे पुलिस ने 12 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की;

Update: 2019-01-19 16:47 GMT

लखीसराय। बिहार के दानापुर रेल मंडल के किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़ी टाटानगर-दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस की एक सामान्य बोगी से रेलवे पुलिस ने 12 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। 

किऊल (रेल) थाना के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम टाटानगर से दानापुर जा रही टाटानगर-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पुलिस अवैध शराब की खोज में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी एक सामान्य बोगी के शौचालय से 12 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की गई। सभी पिस्तौल कागज में लपेटकर रखे गए थे। 

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

सूत्रों ने आशंका जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से पिस्तौल का निर्माण कर फिनिशिंग के लिए मुंगेर लाया जा रहा होगा, पुलिस द्वारा बरामद करने के बाद तस्कर फरार हो गए।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News