बिहार : कोरोना से अब तक 1.87 लाख लोग हुए संक्रमण मुक्त, रिकवरी रेट 94 फीसदी
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,99,549 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,87,998 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं;
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,99,549 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,87,998 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। बिहार में सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की संख्या में लगतार गिरावट आ रही है। फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,583 है। इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 94.21 फीसदी पहुंच गया है। बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,326 नए मामले सामने आए।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,375 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 96,685 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 967 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना में बुधवार को 301 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 31,522 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 28,937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।