मालवा-निमाड़ के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने सरकार की योजनाओं के तहत बड़ी राहत दी है;

Update: 2021-07-05 23:29 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने सरकार की योजनाओं के तहत बड़ी राहत दी है। यहां के घरेलू उपभोक्ताओं को पहले सौ यूनिट तक एक रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार राज्य शासन के आदेशानुसार पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली की खपत होने पर प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले माह मालवा-निमाड़ के 30 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि पिछले माह इंदौर जिले के तीन लाख से ज्यादा, उज्जैन, धार, खरगोन, देवास जैसे अन्य बड़े जिले के ढाई लाख और अन्य जिलों के एक से दो लाख उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट वाली सस्ती बिजली का लाभ दिया गया है।

इस योजना में 30 दिन में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पात्रता में आते हैं। इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए प्रति यूनिट की दर से दी जाती है। शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से उपलब्ध कराकर बिलिंग की जाती है।

अमित तोमर ने बताया कि इस योजना के तहत हर माह कम्पनी क्षेत्र में पात्रता वाले उपभोक्ताओं को लगभग 100 करोड़ रुपये की रियायत दी जा रही है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ता इस योजना की पात्रता के दायरे में नहीं आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 90 प्रतिशत उपभोक्ता और शहरी क्षेत्र के 50 से 60 प्रतिशत उपभोक्ता पात्रतानुसार इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News