जिनेवा में ईरान-यूरोप की बड़ी बैठक, इज़राइल पर चुप्पी से नाराज़ तेहरान
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने जिनेवा में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों तथा यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास के साथ अहम बैठक की;
दिल्ली। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने शुक्रवार को जिनेवा में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों तथा यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास के साथ अहम बैठक की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अपने चरम पर है और पूरे मध्य-पूर्व में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं।
यूरोपीय राजनयिकों ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य यह परखना था कि क्या तेहरान अब भी कूटनीतिक समाधान के लिए तैयार है, जबकि इस बात की संभावना कम है कि इज़राइल अपने सैन्य हमले जल्द रोक देगा। हालाँकि सभी पक्षों ने बातचीत जारी रखने की इच्छा जताई है, लेकिन ईरानी विदेश मंत्री अराक़ची ने यूरोपीय देशों की चुप्पी पर कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने इज़राइल द्वारा ईरान पर किए जा रहे हमलों की यूरोपीय देशों द्वारा निंदा नहीं करने को लेकर “गंभीर चिंता” जताई।
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, “यूरोप की चुप्पी सिर्फ हमारी निराशा को बढ़ा रही है। ऐसे समय में जब हमारे नागरिकों की जान पर खतरा है, अंतरराष्ट्रीय न्याय और संतुलन की बात करना अर्थहीन लगता है।” बैठक किसी ठोस नतीजे के बिना सम्पन्न हुई, लेकिन यूरोपीय संघ ने संकेत दिया है कि वह ईरान के साथ संवाद के दरवाज़े खुले रखना चाहता है। इस बैठक को लेकर अब दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या कूटनीति इस बढ़ते युद्ध के बीच कोई राह निकाल सकेगी, या फिर दुनिया को एक और व्यापक संघर्ष का गवाह बनना पड़ेगा।