नीट-यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, सीबीआई ने दाखिल किया हलफनामा

सुप्रीम कोर्ट आज नीट-यूजी मामले को लेकर अहम सुनवाई करेगा;

Update: 2024-07-11 11:30 GMT

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट आज नीट-यूजी  मामले को लेकर अहम सुनवाई करेगा। इस मामले को लेकर सीबीआई ने कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। ऐसे में सभी छात्रों की निगाहें शीर्ष अदालत के फैसले पर टिकी हैं कि क्या नीट-यूजी  परीक्षा कैंसिल होगी और फिर से एग्जाम होंगे? इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और सीबीआई की ओर से एफिडेविट दाखिल किया जा चुका है।

छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दाखिल की है, उसमें कथित पेपर लीक मामले की दोबारा परीक्षा कराने और उचित जांच की मांग की गई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मेडिकल प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ियों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई को आयोजित परीक्षा में किसी भी तरह की सामूहिक गड़बड़ी से इनकार किया है। गुरुवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हलफनामा दाखिल किया था। केंद्र सरकार पहले ही कोर्ट को बता चुकी है कि वो नीट परीक्षा दोबारा कराने के पक्ष में नहीं है।

Tags:    

Similar News