बड़े भाई ने पत्थर मार कर की छोटे भाई की हत्या
शराब के नशे में पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों को परेशान करने वाले छोटे भाई की उसके बड़े भाई ने शुक्रवार को सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 21:12 GMT
कोल्हापुर। शराब के नशे में पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों को परेशान करने वाले छोटे भाई की उसके बड़े भाई ने शुक्रवार को सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोल्हापुर जिला के इचलकरंजी शहर में लंगोटे माला इलाके में मृतक 32 वर्षीय नितिन सुभाश मगदूम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता था और अक्सर शराब के नशे में पत्नी सुमन से झगडा करता था और आज सुबह भी उसने पत्नी को खूब पीटा था।
पीड़ित का बड़े भाई सचिन गुस्से में नितिन को सडक के किनारे ले गया और एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर मार दिया जिससे नितिन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सचिन को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।