अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- महिलाओं के लिए बस-मेट्रो में सफर होगा फ्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो में यात्रा फ्री करने का ऐलान किया है

Update: 2019-06-03 17:27 GMT

नई  दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगली साल के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महिलाओं के लिए बस, मेट्रो में यात्रा फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, 'सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रो ट्रेनों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि उन्हें एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो और वे परिवहन के साधनों तक पहुंच सकें।'

उन्होंने कहा कि इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। 2 से 3 महीने में ये सेवा लागू होगी। अगले 10 से 12 महीने में कैमरे वाली 3000 बसें आ जाएंगी

केजरीवाल ने कहा, की मुफ्त यात्रा सेवा के लिए केंद्र से परमिशन की जरूरत नहीं, 8 जून से करीब 2 लाख 80 हजार सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे

 

Full View

Tags:    

Similar News