विजय नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार पकड़े
विजय नगर में पुलिस ने बीती रात दो शातिर चोरों को पकड़ने मैं कामयाबी मिली है;
गाजियाबाद। विजय नगर में पुलिस ने बीती रात दो शातिर चोरों को पकड़ने मैं कामयाबी मिली है जोकि बन्द मकानों ओर कुछ महीने पहले क्रॉसिंग रिपब्लिकन सोसाइटी क सेवियर मॉल से कीमती सामान चुरा लिया था जिसके संबंध में विजय नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत है इस पर बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपनी टीम के साथ के साथ इनको रात मे दबिश देकर पकड़ लिया जिसमें इन्होंने पूछताछ में बताया कि हम निर्माणाधीन इमारत व खाली मकानों को अपना निशाना बनाते थे और चोरी करके समान को बेच देते थे। पकड़े गए शातिर चोर विशाल और काली है जोकि सैन विहार विजय नगर के निवासी है।
दो सटोरिए गिरफ्तार
विजय नगर का ही है जहां पुलिस ने सुबह बिजली घर चौराहे के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया है जोकि सट्टे लगवाने का काम करते थे। इन दोनों सटोरियों ने बताया कि हम आलु बेचने का काम करते थे लेकिन उस काम मे ज्यादा कमाई नही होती थी और मेरे परिवार मे मेरे मां बाप बीमार है इसलिए मैंने जल्दी रुपए कमाने के लालच में सट्टेबाजी का काम करने लगे। पुलिस को इनके पास से पर्चियां, कार्बनपेपर, स्कूटी व 14860 रुपए नकद भी बरामद किए है और चार अन्य लोगो को शांति भंग व मारपीट मे मुकदमा पंजीकृत करके इन सभी को जेल भेज दिया गया है।
चोरों ने कार व मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ
पलवल। चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक कार व एक मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चोरों ने मथुरा (यूपी) के कृष्णा नगर निवासी शिवकुमार की कार को कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुश्लीपुर से व जवाहर नगर निवासी ललित की मोटरसाइकिल को शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत से चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।