दिल्ली के सीमापुरी इलाके में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की हुई मौत

पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया;

Update: 2022-09-21 09:13 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे सो रहे छह लोगों को रौंद दिया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1 के घायल होने की खबर है।

अभी तक की जांच में पता चला है कि हादसे को अंजाम देने वाला वाहन ट्रक था। हादसे के बाद आरोपित ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी हुए लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News