सड़क हादसे में साईकल सवार की मौत
मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से एक सायकल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 16:10 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से एक सायकल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के हरपालपुर कस्बे में नेहरू नगर चौराहे के पास सायकल से जा रहे मोनू रैकवार (37) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे के बाद घस्टनास्थल पर मौजूद लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।