यो-यो हनी सिंह तथा भूषण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज

रैपर गायक यो यो हनी सिंह  तथा टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ गाने में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दा का इस्तेमाल करने के विरूद्ध मोहाली थाने में मामला दर्ज;

Update: 2019-07-09 18:43 GMT

मोहाली। रैपर गायक यो यो हनी सिंह  तथा टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ गाने में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दा का इस्तेमाल करने के विरूद्ध मोहाली थाने में मामला दर्ज किया गया है ।

जिला पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक चरनजीत सिंह भुल्लर ने आज कहा बात की पुष्टि करते हुये बताया कि दोनों के खिलाफ भादसं की धारा 294 तथा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । दोनों को पूछताछ के लिये जल्द तलब किया जायेगा । उन्होंने कहा कि गाने की भाषा अश्लील पायी गई तथा दोनों के खिलाफ जांच के बाद ही मामला दर्ज किया है ।

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुये पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को कार्रवाई के लिये पत्र लिखा है । 

ज्ञातव्य है कि अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर अधिकतर विवादों में रहा रैपर गायक की एक एलबम में मखना नाम का गाना है जिसमें अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया । इससे पहले वर्ष 2013 में भी वह तब विवादों में आया था जब उसके एक गाने में मैं बलात्कारी हूं ,का प्रयोग किया था ।

Full View

Tags:    

Similar News