राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले बनाने की भूपेश ने शुरू की नई परिपाटी – रमन

डा.सिंह ने कहा कि..भूपेश सरकार का सत्ता में आने के बाद एजेन्डा रहा है कि प्रमुख राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले तैयार करना,फिर एसआईटी का गठन करना..।;

Update: 2020-02-06 13:19 GMT

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आरोप लगाया हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ लगातार झूठे मामले बनाकर पुराने बिहार के रास्ते पर राज्य को लेकर जा रहे है।

डा.सिंह ने कहा कि..भूपेश सरकार का सत्ता में आने के बाद एजेन्डा रहा है कि प्रमुख राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले तैयार करना,फिर एसआईटी का गठन करना..। उन्होने कहा कि राज्य में नई राजनीतिक परिपाटी बनाई जा रही है,इस तरह की चीजे यहां पर नही होती थी। उन्होने कहा कि बदलापुर की राजनीति से उन्हे कुछ हासिल नही होने वाला है।यह बिहार नही है,यहां बदले की राजनीति को राज्य के लोग पसन्द नही करते है।

उन्होने कहा कि जो पार्टी तीन चौथाई बहुमत से 14 महीने पहले सत्ता में आई थी,उसे चार महीने बाद ही लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारा फिर नगरीय निकाय चुनाव एवं दो दिन पूर्व सम्पन्न पंचायत चुनावों में जनता ने जवाब दिया है।भाजपा निकाय चुनावों में पार्षदों की संख्या में कांग्रेस से बहुत पीछे नही थी वहीं पंचायत चुनावों में जनपद पंचायत(ब्लाक पंचायतों)में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया और आठ – नौ जिला पंचायतों में भाजपा कांग्रेस से आगे है।

राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(एनआईए) से झीरम नक्सल हमले की जांच वापस लेने,नक्सल हमले में मारे गए विधायक भीमा मंडावी की जांच एनआईए के हाथ में लेने को लेकर उठे विवाद और फिर राज्य सरकार के उच्चतम न्यायालय में पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि एनआईए सीबीआई से भी बेहतर जांच एजेन्सी है। यह कोई विवाद का मुद्दा नही है,लेकिन मुख्यमंत्री इस तरह के मसलों समेत केन्द्रीय मुद्दों पर मुखर रहकर दिल्ली के आकांओं को खुश करने में लगे रहते है।

Full View

Tags:    

Similar News