विकास कार्यों का भूमिपूजन
ग्राम पंचायत कांपा में लगभग 80 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं ग्राम पंचायत बरोंड़ाबाजार में विधायक निधी से बनाएॅ जाने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ;
महासमुंद। ग्राम पंचायत कांपा में लगभग 80 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं ग्राम पंचायत बरोंड़ाबाजार में विधायक निधी से बनाएॅ जाने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन का कार्यक्रम विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कांपा में अध्यक्षता ग्राम सरपंच रमेश बंजारे एवं बरोंड़ा में अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में उमाकांत साहू, किर्ती बघेल, रवि निर्मलकर, तारेन्द्र यादव, शोभाराम साहू, बरोड़ा सरपंच श्रीमती द्रोपती दिनेश साहू, निहाल देवांगन, मोहन गायकवाड़, लोचन चक्रधारी, सेवाराम साहू, लोचन चक्रधारी उपस्थित रहें।
ग्राम कांपा में विधायक डॉ. चोपड़ा ने ग्रामीणों को निर्माण कार्यो के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा ग्राम विकास का प्रयास लगातार किया जा रहा है खास कर ग्रामीणों को मूल भूत सुविधा मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता है। जिसके अंतर्गत आज ग्राम कांपा में रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना एवं अनु.जाति विकास प्राधिकारण से सड़क, नाली एवं पानी की व्यवस्था के साथ साथ विभिन्न निर्माण कार्य होंगे।
उन्होने ग्राम बरोंड़ा बाजार में विधायक निधी से पंचायत भवन निर्माण होना है जिस परउन्होने कहा कि ग्राम पंचायत भवन से ग्राम विकास की नीति बने और ग्रामीणोंजनों के हित के कार्य यहॉ से संपादित होंगे इस प्रयोजन से यहॉ राशि दी गई है।
उन्होने कहा की निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की देख रेख की जिम्मेदारी जितनी इंजिनियर की है उतनी ही हम सब की है हम सभी को अपने कर्तव्य के रूप में इसे निभाना चाहिए। कार्यक्रम को गोविंद साहू, शोभाराम साहू, ने संबोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से राजकुमार गायकवाड, सन्नी टण्डन, गणेश बंजारे, सीतराम विश्वकर्मा, लेखराम विश्वकर्मा, रसीद खान, बलदाऊ, ललित सोनी, राजू मन्नाडे, विनोद चंद्राकर, कौशल सोनी, पीर अली, लतीफ खान, हीरू निर्मलकर, प्रजापति, दिनेश साहू, पुकेन्द्र साहू, रामजी चक्रधारी, सेवाराम साहू, काशीराम चक्रधारी, टोमन साहू, प्रवीण साहू, श्रीमती गीता यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।